MS Dhoni set to play in Syed Mushtaq Ali T20 Tournament after lockdown | वनइंडिया हिंदी

2020-04-22 2,355

According to the recent report from Sportskeeda, Dhoni is eyeing to return to the T20 cricket as soon as possible. The senior wicketkeeper-batsman has reportedly expressed his interest to play the Syed Mushtaq Ali Trophy in the next season, which means we can see him play for Jharkhand. He is likely to decide on it after the lockdown period gets over. MS Dhoni has participated in the domestic T20 cricket competition for only one season and that was during the Inter-State T20 Tournament 2007.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी मैदान पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं. कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल का कोई चांस ही नहीं है. और अगर लॉकडाउन हटेगा तो आईपीएल शुरू होने में वक्त लग सकता है. ऐसे में एमएस धोनी एक देसी टूर्नामेंट में ही हिस्सा लेने की सोच रहे हैं. टी20 विश्वकप के दृष्टिकोण से धोनी के लिए ये अच्छा अवसर होगा. ताकि फिर से टीम इंडिया में वापसी कर सकें. बड़ी खबर ये है कि एमएस धोनी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. धोनी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने की अपनी इच्छा के बारे में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन से बात की है.

#MSDhoni #TeamIndia #SyedMushtaqAli